पुनर्मूल्यांकन / पुनर्गणना हेतु ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा - निर्देश
1. पुनर्मूल्यांकन / पुनर्गणना हेतु आवेदित विषयों का चयन एक बार में ही अत्यधिक सावधानीपूर्वक करें, एक बार पुनर्मूल्यांकन / पुनर्गणना हेतु आवेदित विषयों के चयन पश्चात् विषय संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा एवं नियमानुसार चयनित विषय के अनुसार ही पुनर्मूल्यांकन / पुनर्गणना प्रक्रिया सम्पादित होगी।
2. अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन हेतु थ्योरी के कुल प्रवेशित पेपर्स के 50 प्रतिशत पेपर्स में ही आवेदन कर सकता है। यदि किसी विषय के 2 पेपर हैं तो उनकी पृथक-पृथक पेपर के रूप में गिनती की जावेगी। यदि किसी पेपर में 2 सेक्शन हैं, उदाहरणार्थ सेक्शन-A एवं सेक्शन-B, तो अभ्यर्थी चाहे सेक्शन-A अथवा सेक्शन-B अथवा दोनों सेक्शन में पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन कर सकता है, परन्तु इसे एक ही पेपर माना जावेगा। फीस प्रति उत्तर पुस्तिका के अनुसार चार्ज की जावेगी। अभ्यर्थी पुनर्गणना हेतु उसी विषय में आवेदन कर सकता है जिस विषय में पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन नहीं किया गया हो
3. ऑनलाइन आवेदन-पत्र सम्बंधित परीक्षा परिणाम घोषित होने की दिनांक के आगामी 07 दिवस के भीतर ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन कर सम्बंधित आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी एवं ऑनलाइन भुगतान की ईमेल पर प्राप्त रसीद छात्र / छात्रा अपने सम्बंधित महाविद्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।